
कानपुर में साफ्टवेयर इंजीनियर बहू आरजू (26) की हत्या के मामले में पुलिस ने पति अमनदीप गुप्ता को चार दिन बाद जेल भेज दिया। मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी आरजू की शादी आठ दिसंबर को नौबस्ता के गौशाला डब्ल्यू ब्लॉक स्थित माही वाटिका अपार्टमेंट निवासी अमनदीप से हुई थी।
शुक्रवार को ससुरालवालों ने मायके पक्ष को आरजू की बाथरूम में फिसलने से मौत की जानकारी दी थी। पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि होने पर आरजू के पिता नीरज कटारे ने ससुरालियों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सोमवार को फॉरेंसिक टीम ने आरजू के कमरे व बाथरूम में जाकर छानबीन की थी। इसके बाद अमनदीप के साथ दोबारा फ्लैट पहुंचकर क्राइम सीन दोहराया था। हालांकि फॉरेंसिक टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। पुलिस जांच भी हत्या और हादसे के बीच उलझी है।

बुधवार को पुलिस ने अमनदीप को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेजा दिया। सीओ गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम में एक्सपर्ट की राय आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी। इस चूहे ने एक राजकुमारी से शादी कर ली और उसे दहेज के लिए मार दिया गया हमारे समाज को क्या हुआ है - womenrights.in ने कहा.